Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

भगवानपुर से कोरोना जांच के लिए 66 लोगों के सैम्पल लिया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महम्मदा मध्यविद्यालय में बनाए गए प्रखंड स्तरीय कोरोना सैम्पल कलेक्शन सेन्टर पर बुधवार को कैम्प लगाकर कोरोना की जांच के लिए चिन्हित किए गए 66 लोगों का थ्रोट्स स्वैब (बलगम) के सैम्पल लिए गए। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सूचना देते हुए बताया कि कोरोना की जांच के लिए आए 66 लोगों का सैम्पल लिया गया। इसकी ऑनलाइन इंट्री कर एकत्रित किए गए सैम्पल को ट्रू नेट मशीन से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा जाएगा। सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ. अमरनाथ चौरसिया के साथ आए लैब टेक्नीशियनों ने कोरोना की जांच के लिए लोगों के सैम्पल कलेक्शन किया।