राजस्थान के भरतपुर में कोरोना बिस्फोट, संक्रमितों की संख्या पहुंची 500 के पार
रोहिताश मीणा। जयपुर
राजस्थान:राज्य के भरतपुर में आज कोरोना बिस्फोट हुआ है, कोरोना के अत्यधिक मरीज मिलने से शहर में कोहराम मच गया है। प्रदेश में आज पूरे दिन में 210 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से 49 मरीज अकेले भरतपुर से हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद भरतपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार चला गया है और अब तक यहां 504 कोरोना मरीज मिले है।वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में आज जोधपुर दूसरे स्थान पर है यहां कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर में अब तक कोरोना के 1655 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं आज पूरे दिन में राजधानी जयपुर में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2136 हो गई है। शहर के चांदपोल घी वालों का रास्ता में 4, सेंट्रल जेल में 2,ब्रह्मपुरी में एक, जेएनयू मेडिकल केंप में एक, नाहरी का नाका में एक, गनगौरी बाजार में एक और पानीपेच में एक कोरोना संक्रमित मिला है।
शहर में जहां-जहां कोरोना पॉजीटिव मिले हैं वहां पुलिस की ओर से एक किलोमीटर के दायरे को सील कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं मेडिकल टीमों द्वारा सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।
राजधानी जयपुर में अब तक 74193 लोगों की कोरोनावायरस (Coronavirus) की जांच हो चुकी है, इसमें से 2136 लोग इस संक्रमण से प्रभावित पाए गए हैं। वहीं इलाज के बाद 1750 इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं और 1546 को डिस्टार्च भी किया गया है।
अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो राजस्थान (Rajasthan) में 210 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9862 हो गई है। प्रदेश भर में अब-तक 467129 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है, इसमें से 451826 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
5441 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है और राजस्थान में अब तक कुल 9862 कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) सामने आए हैं। कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 213 लोग अपनी जान गंवा चुके हैंं।