कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया समाजसेवी जमादार राय
बनियापुर (सारण) बनियापुर थाना में थाना के पदाधिकारियो कर्मियो को समाजसेवी जमादार राय अपने साथियो के साथ पहुचकर कोरोना महामारी में अपने जान की परवाह किए बगैर दिन रात थाना क्षेत्र में अपनी सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओ को सेनेटाइजर हैण्ड गोलोब्स व् मास्क देकर सम्मानित किया।जहाँ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियो को सम्मानित किया गया।मौके पर मुरारपुर निवासी व् गुजरात एफसीआई सदस्य, “भाजपा नेता जमादार राय ने बताया कि जान लेवा कोरोना वायरस से आक्रांत इस माहौल में हम सभी को केंद्र व् राज्य सरकार के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लॉक डाउन का पालन करना ही हमारा सहयोग होगा।मौके पर कृष्ण मोहन सिंह पूर्व मुखिया देवनाथ रॉय बिजय शर्मा अरुण कुमार सहित अन्य शामिल थे।