Homeदेशधर्मबिहार

खेढ़वां भगवती के दरबार में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भीड़, चपे चपे पर रही पुलिस की नजर

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के खेढ़वां गांव स्थित भगवती के दरबार में शुक्रवार को अहले सुबह से हीं पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।दरबार में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां भगवती की पूजा अर्चना की। नीम के विशाल पेड़ के नीचे स्थित मां भगवती के दरबार में पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से हीं श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हालांकि यह धार्मिक मेला तीन दिनों तक चलता है। लेकिन पहले दिन की हीं अधिक महत्ता होती है और अधिक भीड़ रहती है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु एक-दो दिन पहले हीं पहुंच गए थे।

सबसे पहले गांव व आसपास के गांवों के लोगों ने पूजा अर्चना की। इसके बाद दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना करने के लिए दिनभर तांता लगा रहा। मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं के द्वारा दरबार के पास पशुओं की बलि भी चढ़ाई। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की गईं हैं। प्रशासन द्वारा मेले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था।वही सुरक्षा को लेकर चपे चपे पर पुलिस की नजर थी।भगवानपुर सीओ रणधीर कुमार, राजस्व कर्मचारी राजकपूर मांझी,बसंतपुर थाना प्रशासन,एएनएम रेंजू कुमारी स्वास्थ टीम के साथ कैम्प लगाई थी। ग्रामीण स्तर पर भी पूजा एवं मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए ग्रामीण युवाओ का टीम भीड़ में घूमती रही। मेला के आयोजन में शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड़ु सिंह , प्रियेश सिंह , भिखारी सिंह,शशि सिंह , मुन्ना सिंह , राज कमल सिंह आदि प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।