Homeदेशबिहारविविध

ग्रामीणों के विरोध से गोपालपुर पंचायत में नहीं शुरू हुआ कचरा प्रबंधन यूनिट का कार्य

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत में गलगभग आठ माह से कचरा प्रबंधन यूनिट बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन आज तक नहीं बन सका।उक्त पंचायत मुखिया पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को अंचलाधिकारी ने जिस भूमि का चयन कर एनओसी दिया गया।उक्त भूमि का सर्वे संख्या 582 खाता संख्या 443 रकबा लगभग 8 बीघा से अधिक भूमि गैरमजूरवा मालिक है।

मुखिया ने बताया कि एनओसी मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों ने काम का विरोध शुरू कर दिया।जिसके कारण निर्माण सामग्री रखे रखे जंग खा रही है।उन्होंने बताया कि जब इस मामले को स्थानीय प्रशासन के सामने रखा गया तो एक बार फिर से सीओ ने दूसरी भूमि का एनओसी दिए है।जिसका सर्वे संख्या 757 खाता संख्या 443 तथा रकबा 7 कट्ठा से अधिक है । उन्होंने कहा कि इस भूमि पर भी ग्रामीणों का कब्जा है।जिसके के कारण कार्य अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।जबकि लगभग आठ माह पूर्व डस्टविन, 16 हाँथ रिक्सा,एक ई रिक्सा,हेलमेट,जूता,ग्लोब्स, चश्मा,ड्रेस आदि खरीद कर रखा हुआ है।जो अब धूल मिट्टी से खराब हो रहा है।

इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुंदन से बात करने पर कहा कि सीओ द्वारा दूसरे स्थल का दिया गया एनओसी दिया गया है। उस स्थल पर जल्द ही बनेगा कचरा प्रबंधन यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस संबंध में सीओ रंधीर कुमार से बात करने पर बताया कि तकनीकी कारणों से प्रथम बार दी गयी एनओसी को रद्द कर दूसरे भूमि का एनओसी दे दिया गया है ।