Homeदेशबिहारराजनीति

आजाद समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार से जदयू व राजद में बेचैनी:एजाज अहमद सिद्दीकी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदा पंचायत के चोरमा बाजार पर मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के विस्तार के लिए महाराजगंज विधानसभा के प्रत्याशी एजाज अहमद सिद्दीकी के उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में पंचायत के आधा दर्जन गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए एजाज अहमद सिद्दीकी ने कहा जिस तरह से समाज के आधी आबादी व बंचित तबका में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है उससे जदयू व राजद को बैचनी हो रही है।इस बैठक में पंचायत के सैकड़ो महिलाओं व नवजनों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।पार्टी के नए सदस्यों को एजाज अहमद सिद्दीकी ने फूल का माला व नीला गमझा भेट कर सदस्यता दिलाई।इस मौके पर जितेन्द्र पासवान , सलमुदींन अंसारी,सुनील नट,दिलिप साह,जयनाथ राम, अनिल राम,सुरेन्द्र राम, दिलिप राम,राजू साहनी,संजय साहनी, दिलमोहमद अंसारी,सैलेंदर राम,अमृत पासवान,मोहम्मद जलाऊदिन अंसारी,असगर अली,जवाहर महतो,सरफूदिन अंसारी,जितेन्द्र राम ने सदस्यता ग्रहण करने बाद कहा की आगमी विधानसभा चुनाव में जदयू व बीजेपी को हमलोग धूल चटाने के लिए तनमन धन से लग गए है।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजा पासवान, भगवानपुर मंडल अध्यक्ष जीतन राम, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू राम, एजाज शेख, इशराफिल अहमद,रमेश मांझी,मोहम्मद आशीफ़,अफसाद आलम अभिमन्यु पासवान सहित सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल थे। वही बैठक की अध्यक्षता भगवानपुर आईटी सेल के अध्यक्ष संजय साहनी किए जबकि कार्यक्रम का संचकन माहमदा पंचायत अध्यकक्ष मोहम्मद शोहेब अली ने किया।