पत्नी से हुए विवाद में पति ने ब्लेड से अपने को काटकर घायल किया,सीवान रेफर
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव के एक युवक ने अपने पत्नी से हुए विवाद में ब्लेड से अपने को काटकर गंभीर रूप से घायल कर लिया है। घायल युवक राजू मिश्रा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल 40 वर्षीय युवक राजू मिश्रा की पत्नी नीतू मिश्रा का प्रेम प्रसंग अपने मायके पूर्वी चंपारण के थाना व गांव रघुनाथपुर के रौशन शुक्ला से चल रहा था।
इधर पति राजू मिश्रा के आवेदन पर प्रेमी रौशन शुक्ला के खिलाफ उसकी पत्नी नीतू मिश्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की प्राथमिकी मंगलवार को भगवानपुर थाना में दर्ज कराई गई है। इसी बीच पत्नी नीतू मिश्रा ससुराल आ गई और दोनों पति पत्नी में विवाद हो गया। बुधवार की सुबह राजू मिश्रा ने ब्लेड से अपने गर्दन के दोनों तरफ तीन-तीन जगह और दोनों हाथ में ब्लेड मारकर स्वयं को गंभीर रूप से घायल कर लिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।