बकरीद के अवसर पर हुआ मिलादुन्नबी का आयोजन
भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर अंसारी महला में बकरीद के अवसर पर मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ। यह मिलादुन्नबी शिक्षक जब्बार अंसारी के घर पर मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ । इस मिलादुन्नबी में नगरा से आए मौलाना असगर अली ने तकरीर करते हुए मुसलमान भाइयों से कहा कि अल्लाह को अपने सबसे प्यारे चीज की कुर्बानी देनी चाहिए न कि पराए चीज की। वही सीवान से आए मौलाना सुल्तान राजा ने तकरीर करते हुए बताया कि दुनिया में इस्लाम का विस्तार प्यार व मोहब्बत के बदौलत हुआ है न कि तलवार के दम पर। मिलादुन्नबी में मौलाना जैनुद्दीन अंसारी,मौलाना रौशन अंसारी,मौलाना परवेज अख्तर,मौलाना आलमगीर अंसारी,मौलाना सहाबुद्दीन साहब,मौलाना समीम साहब,मौलाना महमूद साहब,मौलाना लियाकत अली ने तकरीर करते हुए कहा कि इस्लाम के रास्ते पर चलने वालों को कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। आल्हा उनकी सभी मुरादों को पूरी करता है।