वैशाली में “सुशासन” के गाल पर तमाचा लगा रहा “अपराध तंत्र”
हजरत जन्दाहा (वैशाली)बीते देर शाम बाज़ार स्थित कन्हैया ट्रेडर्स के स्टाफ मुकेश शुक्ला(38साल)की बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या से गुस्साए व्यवसायियों ने बाज़ार बंद कर दी।गांधी चौक पर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने सड़क जाम कर दिया।मृतक की लाश को भी सड़क पर रख नारेबाजी की।नीतीश चोर,गद्दी छोड़, वैशाली एसपी मुर्दाबाद आदि।वहीं सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने खदेड़ दिया।बाज़ार बंद व सड़क जाम से आमजन को परेशानी भी हुई तो वहीं बाज़ार से लेकर गली की सड़कें भी गाड़ियों की कतार से जाम हो गई।
इस दौरान व्यवसायी संगठन के सदस्यों द्वारा बाज़ार में घूम कर दुकन बंद करने का आग्रह अन्य दुकानदारों से किया गया।वहीं व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सुशासन का दावा करने वाली नीतीश कुमार की सरकार में सबसे ज्यादा हत्या हो रही है।हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
आक्रोशित लोगों ने तो यहां तक कहा कि” वैशाली” जैसी शांति का संदेश देने वाली धरती पर आए दिन हत्या हो रही है और वैशाली पुलिस कप्तान व प्रशासन तमाशबीन बने हैं।लोगों ने एसपी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।वहीं लोगों के द्वारा नीतीश कुमार से इस्तीफा की भी मांग जोरदार आवाज मे किया गया।बाद में मृतक के परिजन को कन्हैया ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा दस लाख रूपया का चेक सौंपा गया।वहीं अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने परिजन को सरकारी मदद का भरोसा दे जाम खत्म कराया।मौके पर थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी,व्यवसायी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।बता दें कि वैशाली जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की बेखौफ अपराधियों ने हत्या कर “लोकतंत्र “की धरती “वैशाली” के “प्रशासन” को खुली चुनौती दी है और “सुशासन” के गाल पर जोरदार तमाचा मारा है जिससे यहां के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।जबकि हजरत जन्दाहा बाज़ार में भी इन दिनों बढ़ रही घटना ने पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठा दिया है जिससे यहां के लोग भगवान भरोसे जीवन जीने को मजबूर हैं।यहां भी बीते वर्ष से अब तक आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई है। वर्ष 2019 के शुरुआत होते ही जनवरी माह मे पटोरी रोड स्थित किराना दुकान पर एक स्टाफ की हत्या की गई थी।जबकि बीते वर्ष दो किसान समेत प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या कर दी गई थी।इन घटनाओं के अलावा आए दिन लूटपाट,हत्या वैशाली में आम हो गई है जो शांति का संदेश देने वाली धरती “वैशाली” को शर्मसार करने वाली है और “लोकतंत्र ” की धरती पर “अपराध तंत्र” सुशासन की प्रशासन के लिए चुनौती है।वैसे पुलिस ने अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है तो देखिए अपराधी कब पुलिस की गिरफ्त में आता है
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता