हकेंवि में शिक्षा व कार्यपद्धतियों की सांझेदारी विषय पर परिसम्मेलन
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में आज 19 जुलाई को ‘गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए संसाधनों व सर्वोत्तम कार्यपद्धतियों‘ की सांझेदारी विषय पर द्वितीय वार्षिक परिसम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य परिसम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा विशेष रूप उपस्थित रहेंगे।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर.सी. कुहाड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे इस दूसरे परिसम्मेलन का उद्देश्य प्रदेशभर के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों को एक ऐसे मंच पर लाना है जहां वे अपनी विशेषताओं को साझा करने और कमियों को दूर करने हेतु अन्य संस्थानों के साथ सहयोग की दिशा में आगे बढ़ सके। कुलपति ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार भी इस प्रयास को महत्वपूर्ण मानती है और इसके माध्यम से उच्च शिक्षा की तस्वीर बदलने की इच्छा रखती है। कुलपति ने बताया कि इस परिसम्मेलन के माध्यम से विभिन्न प्रतिभागी संस्थान शोध, नवाचार व शैक्षणिक मोर्चे पर अपनी सर्वोत्तम कार्यपद्धतियों, पाठ्यक्रम संरचना, शोध-सुविधाओं व संग्रहित आंकड़ों, मुद्रित एवं डिजीटल रिसोर्सेज, मानव संसाधन व हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग की स्थापना से जुड़े विचार पर चर्चा करेंगे।
विश्वविद्यालय के शिक्षा पीठ व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ‘पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग‘ के अंतर्गत आयोजित हो रहे इस एक दिवसीय परिसम्मेलन का ध्येय ‘एक कदम अकादमिक सांझेदारी की ओर‘ निर्धारित किया गया है। परिसम्मेलन के आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से सहमति पत्र प्राप्त हो रहे है और ये सभी विश्वविद्यालय व शैक्षणिक संस्थान इस आयोजन के माध्यम से अपने यहां उपलब्ध संसाधनों के विषय में अन्य प्रतिभागियों को सूचित करेंगे जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में विभिन्न संस्थानों की खूबियों का लाभ अन्य संस्थानों को प्राप्त होगा और खामियों को दूर करने में अन्य संस्थानों का सहयोग प्राप्त होगा।