Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

हकेवि के बी.टेक. के विद्यार्थियों के लिए बी.आर. चौधरी गोल्ड मेडल की हुई शुरुआत

प्रतियोगिता आधारित मेडल की ऑफसैट प्रिंटर्स एसोसिएशन ने की घोषणा
प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आधार पर होगा चयन

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में उपलब्ध बी.टेक. प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के विद्यार्थियों को उनकी प्रतियोगिता के आधार पर हर साल पुरस्कृत किया जाएगा। यह शुरुआत विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन के अंतर्गत जुड़े ऑफसैट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए) के द्वारा की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप हर साल एक प्रतियोगिता के आधार पर विजेता को गोल्ड मेडल व पच्चीस हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।ओपीए की ओर से यह गोल्ड मेडल ऑफसैट प्रिंटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री बी.आर. चौधरी को समर्पित किया गया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ओपीए द्वारा बी.आर. चौधरी गोल्ड मेडल की शुरुआत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही यह प्रयास विद्यार्थियों को विषय की गंभीरता को समझाने और उसको इंस्डस्ट्री की माँग के अनुरूप तैयार करने में मददगार होगा।

ऑफसैट प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि एक शिक्षक जिन्होंने प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के क्षेत्र को नए आयाम प्रदान किए और अपना जीवन इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित किया,उनके सम्मान में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पुरस्कार शुरु किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ल्ड प्रिंट एंड कम्प्यूनिकेशन फोरम के अध्यक्ष प्रो. कमल मोहन चोपड़ा ने कहा कि प्रिंटिंग मानव कल्याण हेतु एक उल्लेखनीय खोज है और जिस तरह से इस इंडस्ट्री का विकास हो रहा है, उसे देखते हुए आवश्यक है कि ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहें। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने हेतु यह शुरुआत उल्लेखनीय है। विश्वविद्यालय में प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के प्रभारी संदीप बूरा ने बताया कि इस वार्षिक पुरस्कार के अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा। जिसमें विजेता विद्यार्थी को बी.आर. चौधरी गोल्ड मेडल व नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।