हकेवि कुलपति ने किया अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की विवरणिका का विमोचन
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ द्वारा आगामी 20 से 24 नवम्बर के बीच आयोजित होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय शोध लेखन एवं प्रकाशन कार्यशाला की विवरणिका का कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया। व्यवसाय एवं प्रबंधन अध्ययन पीठ के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से शोधार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जर्नल्स के प्रमुख संपादको से रुबरु होने का अवसर प्राप्त होगा। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि अवश्य ही यह आयोजन प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से शोध लेखन व प्रकाशन की बारिकियों को जानने-समझने का अवसर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।कार्यशाला के निदेशक प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि व्यवसाय एवं प्रबंधन अध्ययन पीठ द्वारा 2022 में शुरू हुई कार्यशाला के कड़ी में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि कार्यशाला में प्रो. रेबेका हैमिल्टन, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, यूएसए और ईआईसी, जर्नल ऑफ मार्केटिंग रिसर्च; प्रो. गिआमपोलो विग्लिया, पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम और ईआईसी, मनोविज्ञान और विपणन; प्रो. अरविंद रंगास्वामी, पीन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए और ईआईसी, जर्नल ऑफ इंटरएक्टिव मार्केटिंग; प्रो. क्लियोपेट्रा वेलौट्सौ, ग्लासगो विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम; प्रो. बाबू मारियाडोस, टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी और ईआईसी, मार्केटिंग इंटेलिजेंस एंड प्लानिंग; प्रो. जस्टिन पॉल, प्योरटो रिको विश्वविद्यालय, यूएसए और ईआईसी, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कंज्यूमर स्टडीज; प्रो. गैरी कैंपबेल, मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, यूएसए और ईआईसी, संसाधन नीति; प्रो. पी के कन्नन, मैरीलैंड विश्वविद्यालय, यूएसए और एसोसिएट एडिटर, जर्नल ऑफ मार्केटिंग; प्रो. गोपाल दास, भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर और एसोसिएट एडिटर, यूरोपियन जर्नल ऑफ मार्केटिंग विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। विवरणिका विमोचन के अवसर पर कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. सुमन और डॉ. अमित कुमार भी उपस्थित रहे।