Homeक्राईमदेशबिहार

आभूषण व्यवसाई से लूट के विरोध में महाराजगंज के आभूषण व्यवसायियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध

घटना के विरोध में आभूषण व्यवसाइयों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा

महाराजगंज(सीवान)सारण प्रमंडल में आए दिन हो रही आभूषण व्यवसाइयों के साथ लूटपाट व अपराधिक घटनाओं के विरोध में रविवार को महाराजगंज के आभूषण दुकानदारों ने अपनी/ अपनी प्रतिष्ठाने बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज किया। इस संबंध में व्यवसाई संघ के अध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। तथा उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार नहीं करती है तो आभूषण व्यवसाई अनिश्चित हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आभूषण व्यवसाई लूट के खिलाफ प्रदर्शन करते

बताते चले कि शनिवार को दोपहर में छपरा सीवान जिला के बॉर्डर पर दरौंदा थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में 6 की संख्या में आए अपराधियों ने बमबारी व गोलीबारी करते हुए नगदी सहित 5 लाख की ज्वेलरी लूट लिया। इस लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने दो लोगों को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया है।एक सप्ताह से लगातार अपराधियों के द्वारा राज्य के आभूषण व्यवसाई को टारगेट कर इनके दुकानों पर हथियार के बल पर लूट पाट कर खुलेआम पुलिस को चुनौती दी जा रही है। पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने असहाय महसूस कर रही है। अपराधी बेखौफ आभूषण व्यवसाई को टारगेट बना रहे है। इसको लेकर व्यवसाई दूसरे राज्य में पलायन कर रहे है।

लूट की घटना के विरोध में आभूषण व्यवसाइयों ने डीआईजी को दिया ज्ञापन

आभूषण व्यवसाई से लूट के विरोध में महाराजगंज के आभूषण व्यवसाई का एक प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में व्यवसाई ने आभूषण व्यवसाई की सुरक्षा की मांग किया।

ज्ञापन में कहा है कि सीवान जिला में स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूट और हत्या की घटना से व्यवसाई दहशत में है। मौके पर डीआईजी रविंद्र कुमार ने एसडीपीओ पोलस्त कुमार को शहर में गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर आभूषण व्यवसाई मंकेश्वर प्रसाद, संजय कुमार सोनी, पवन कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद स्वर्णकार, संतोष कुमार सोनी, सुमन कुमार सेनानी, जितेंद्र कसेरा, दीपक सोनी, अभिषेक कसेरा, राजा सोनी, अरविंद सोनी, आदर्श सोनी आदि उपस्थित थे।