Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कोरोना महामारी में समाजिक दुरी से ही होगी हमारी जीत-कुमुद

बनियापुर (सारण) सोसल डिस्टेंसिंग कोरोना पर जित का अचूक उपाय।लॉक डाउन का करे पालन।यह बाते मनोपाली पंचायत की मुखिया कुमुद देवी ने पंचयत के कई गावो में जरूरत मन्दो को खाद्य सामग्री का वितरण करते कही।उन्होंने साथ ही कोरोना वायरस से जागरूकता का कई टिप्स देते लोगो को घरो में रहने का सन्देश दिया।वही मुखिया पति मंगल भूषण सिंह ने बताया कि पुरे पंचयत में गरीब मजदूरो की सूचि बनाकर उन्हें खाद्य सामग्री के साथ हर संभव मदद की जा रही है।वही मौके पर भाजपा मण्डल उतरी के अध्यक्ष विश्वजीत ओझा ने वताया कि आज वैश्विक स्तर पर कोरोना आपदा से स्थिति जर्जर हो गयी है।

देश दुनिया को इस वैश्विक महामारी में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए मार्गदर्शन से काफी राहत है।वही अपने राज्य में इस लॉक डाउन का काफी सफल प्रभाव से बिहार हद तक सरक्षित है भाजपा कार्यकर्ता जिले में आमजनता को जागरूक करने में लगे है।लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहे है।जागरूकता ही इस महामारी बचाव का मात्र उपचार है।