नगर पंचायत में कराया जा रहा है सेनेटाईजर का छिड़काव
महाराजगंज (सीवान) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर नगर पंचायत के प्रशासन के द्वारा नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो में सिंगल हैडेड स्प्रे मशीन के द्वारा हर घर में सैनिटाईजर का कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर पंचायत के सभी वार्डो में सैनिटाईजर करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही कहा कि मच्छरों की प्रकोप को रोकने के लिए एन्टीलरवा केमिकल टेमेफाॅस और फाॅगिंग के लिए डेल्टामेथरीन का प्रयोग किया जा रहा है।
कोरोना एक छूआछूत की बीमारी है। इस वायरस से बचाव हेतु नगर पंचायत के सभी घरों के खिड़की दरवाजे के साथ सड़क, बाईक आदि का सेनेटाईजर किया जा रहा है।