Homeदेशबिहारराजनीति

वैशाली में 4556 वोटर चुनेंगे एम एल सी,16 प्रखंड कार्यालय पर डालेंगे वोट

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बिहार विधान परिषद् निर्वाचन 2022 के लिए कार्यों को सूचारू रूप देने एवं ससमय सम्पन्न कराने के लिए गठित कुल 12 कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निदेश दिया गया कि कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को ससमय सम्पादित करें । निर्वाचन के कार्यों में पूरा समय देते हुए सक्रिय भूमिका निभायें ।

उप निर्वाचन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह ने बताया कि विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार के तहत् होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 12 कोषांग , कार्मिक सह मतगणना कोषांग , परिवहन कोषांग , प्रशिक्षण कोषांग सामग्री सह मतदाता सूची विखण्डीकरण कोषांग , आदर्श आचार संहिता कोषांग , विधि व्यवस्था कोषांग , मीडिया कोषांग , बजगृह कोषांग , नामनिर्देशन पत्र कोषांग , मुख्य निर्वाचन कोषांग एवं प्रेक्षक कोषांग बनाए गये हैं और निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी कोषांगों का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 2 मार्च को प्रेस नोट निर्गत किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है।कल 9 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और कल 9 मार्च से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।नामांकन आर्थात नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 मार्च तक निर्धारित है ।

नामांकन सभी कार्य दिवस में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में लिया जाएगा।नामांकन के समय नामांकनदाता के साथ तीन अन्य व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति रहेगी।जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि एक से दो दिनों के अन्दर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एक और बैठक कर ली जाय एवं सभी जरूरी जानकारी दे दी जाय।बैठक में मतगणना केन्द्र बनाये जाने को लेकर भी विमर्श हुआ जिसमें जीए इंटर कालेज को मतगणना केन्द्र बनाने की सहमती बनी।उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस निर्वाचन में कुल 4556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसके लिए सभी 16 प्रखंड कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाया जाएगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी ही वहाँ के पीठासीन पदाधिकारी बनाये जाएगें।बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री जितेन्द्र कुमार साह,उप विकास आयुक्त सह निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार निराला,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, जिलाधिकारी के गोपनीय पदाधिकारी श्री पारितोष कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेन्द्र राम,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री समर बहादुर सिंह,सभी वरीय उप समाहर्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर-मोहम्मद शाहनवाज अता