महेंद्रगढ़ में पीएमसी हेल्प फॉउंडेशन के कार्यालय का उद्घटान
महेंद्रगढ़(हरियाणा)जिले के महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार को पीएमसी हेल्प फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घटान राकेश तंवर ने फीता काट कर किया।उद्घाटन के उपरांत पीएमसी हेल्प फाउंडेशन की चर्चा करते हुए कहा कि इस फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर खोलकर ट्रेनिग,गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए कॉपी,किताब,कलम आदि की व्यवस्था,भूखे लोगों को भोजन महैया कराना आदि सामाजिक उद्देश्य है। इस उद्घटान समारोह में डॉ नरेश तंवर,रामबीर सिंह पाली,महेंद्र सिंह भूर्जट, भाई रबिन्द्र झगडौली प्रधान,अशोक सिंह सतनाली अध्यक्ष,एवीबीपी प्रधान आरती राजपूत की टीम के साथ अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।