Homeबिहार

जनसंख्या पर काबू पाना आज समय की मुख्य जरूरत डॉ आरपी सिन्हा

महाराजगंज सीवान  शहर मुख्यालय स्थित पीएचसी के प्रांगण में गुरुवार को होने वाले विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर बीडीओ नंद किशोर साह ने चिकित्सा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी आरपी सिन्हा ने कहा कि 11 जुलाई को पीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है जहां इस मुहिम के तहत 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

जिसमें जिले की सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन के ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर काबू पाना आज समय की मुख्य जरूरत है। बढ़ती जनसंख्या बहुत सी समस्याएं पैदा करती है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को शामिल करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के परिवार नियोजन प्रोग्राम का स्लोगन परिवार नियोजन के साथ निभाओ जिम्मेदारी, मां और बच्चे की तंदुरुस्ती की पूरी तैयारी, के तहत 27 जून से 10 जुलाई तक मोबाइलाइजेशन पखवाड़ा मनाया गया।

इस दौरान सेहत कर्मचारियों द्वारा लोगों को शादी की योग्य आयु परिवार नियोजन और बच्चों में अंतर रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस पखवाड़े में जिन शादीशुदा लोगों ने परिवार नियोजन के अस्थाई ढंग अपनाए हुए हैं,उन्हें सही ढंग अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में जीविका के ब्लॉक मैनेजर निरजेश वर्मा,आईसीडीएस लेडीज सुपरवाइजर सुमित्रा देवी, सरिता कुमारी, पीएचसी मैनेजर महताब आलम समेत अन्य मौजूद रहे।