Homeदेशबिहारविविध

क्रांतिवीरों की गाथाओं को समर्पित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता संपन्न, 700 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

  • संस्कृति मंत्रालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज,इंडिया की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता सम्पन्न
  • संस्कार भारती की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले के 700 से अधिक बच्चों ने क्रांतिवीरों को किया नमन

छपरा(बिहार)स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में ज्ञात और अज्ञात नायकों को समर्पित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का जिला स्तरीय समारोह संपन्न हो गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर क्रांतिवीरों को अपनी कविताओं, चित्रकला के माध्यम से नमन किया।

संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के द्वारा संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी को लेकर जो प्रयास, त्याग और समर्पण महान क्रांतिकारियों ने किया उसी के फलस्वरूप आज हम आजाद हैं।

प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी

वहीं साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने सारण जिले के कांतिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए बहुरिया जी, स्वर्णलता देवी, पंडित महेंद्र मिश्र समेत क्रांतिकारियों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी में शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा, अवध किशोर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी ने अपने विचार रखें।

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिन्नी और नोट छापकर क्रांतिकारियों की मदद और अंग्रेजों के अर्थतंत्र पर प्रहार करने वाले पूर्वी धुनों के जनक व क्रांतिकारी पंडित महेंद्र मिश्र के पौत्र रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गीत से हुई। संस्कार भारती के सारण जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम और गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया गया। बच्चों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाकर इस आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति की है।
वहीं कार्यक्रम संयोजक धनंजय कुमार गोलू ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने का मौका मिलता है।

प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देते अतिथि

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश, उत्तर बिहार प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, निर्णायक विख्यात चित्रकार मेहंदी शॉ, सुप्रशांत सिंह मोहित,सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार,मंजू कुमारी, सरिता कुमारी,ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रजत ने और मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

किशोर वर्ग

वीर रस कविता पाठ
प्रथम अर्पिता कुमारी – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
द्वितीय असलान अली – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय ठाकुर ईशा रानी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा
सांत्वना पुरस्कार
अंकुश सिंह – आरपीएनएच स्कूल
रत्नेश रंजन – एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी
अंजलि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
वैभव – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

देश भक्ति गायन
प्रथम – अनीश अनु – HRIPS
द्वितीय – सुरभि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – साक्षी कुमारी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सांत्वना पुरस्कार
अर्जुन कुमार यादव – संस्कृति द मॉडल स्कूल
प्रभात कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
संजना सिंह – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
लक्षिता सैनी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
साक्षी कुमारी – आर एस कैस्टरब्रिज
सृष्टि कुमारी – RK Mission
रितिका कुमारी सिंह – अनुराधा सरस्वती शिशु मंदिर

चित्रकला
प्रथम सिद्धि गुप्ता – संस्कृति द मॉडल स्कूल
द्वितीय लकी कुमारी – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय रितिका शर्मा – सरस्वती शिशु मंदिर

सांत्वना
आस्था – आर एस कैस्टरब्रिज
सौरभ कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
जानवी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
प्रिंस कुमार – स्वतंत्र –
आलोक कुमार पांडेय – आराधना सरस्वती शिशु मंदिर

युवा वर्ग
भाषण/काव्य

प्रथम अंशु कुमार – राजेंद्र महाविद्यालय
द्वितीय सिमरन – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय अंजली पांडे – आर एस कैस्टरब्रिज
सांत्वना अर्चना कुमारी वर्मा – JPU

चित्रकला
प्रथम विशाल शाह – राजेंद्र महाविद्यालय

समूह गान
प्रथम – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
द्वितीय – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

समूह नृत्य

प्रथम – एसडीएस पब्लिक स्कूल
द्वितीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल
तृतीय – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर