Homeकृषिदेशबिहार

कृषि में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर कृषि विज्ञान केंद्र एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को “कृषि में ऊर्जा संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई. बिपिन कुमार, सहायक अभियंता, डॉ. आर.पी.सी.ए.यू., पूसा समस्तीपुर थे।विशिष्ट अतिथि महमदपुर पंचायत के मुखिया वर्मा साह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र वरिष्ठ विज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने किया।

डॉ. कुमारी ने आए हुए सभी अतिथियों और मौजूद किसानों का स्वागत करते हुए ऊर्जा संरक्षण के तरीकों और महत्व के बारे में चर्चा की। इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि इंजीनियरिंग ने नवीकरणीय ऊर्जा और संरक्षण कृषि के बारे में विस्तार से बात की। श्री प्रभाकर कुमार झा,ऊर्जा विशेषज्ञ, ब्रेडा पटना, ने ऊर्जा संरक्षण और सही उपकरण के चयन पर विस्तृत बात की। ई.बिपिन कुमार ने ऊर्जा का योग्यता से उपयोग करने के सामाजिक महत्व की चर्चा की,मुखिया वर्मा साह ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए ऊर्जा संरक्षण को कहा।कार्यक्रम का संचालन एसआरएफ शिवम चौबे जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नंदीशा सी वी ने किया। मौके पर केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. हर्षा बीआर, डॉ जोना दाखो , सहित केंद्र के अरुण कुमार, हर्ष कुमार, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।वही प्रगतिशील किसान श्री हरि किशोर तिवारी, शिवजी ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, संजय सिंह और अन्य भी मौजूद थे।