Homeदेशबिहारविविध

हसनपुरा में प्रबोधक संघ के बैनर तले बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

हसनपुरा(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को प्रबोधक संघ के बैनर तले बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस सप्ताह पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।जिसकी अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के प्रखंड अध्यक्ष जयराम यादव उर्फ साधु जी के द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्यअतिथि प्रो. डॉ.वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा की डॉ.अंबेडकर अभी के लिए समान अवसर की व्यवस्था संविधान में किया है।उन्होंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।उन्होंने कहा की संविधान को वर्तमान समय में पंगु बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा साजिश किया जा रहा है।वही विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा की केंद्र सरकार लगातार संविधान को कमजोर करने में लगी।जिसे बचाने के लिए सभी लोगों को डॉ.अंबेडकर और ललाई सिंह यादव के बताए सूत्र शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो के सिद्धांत को अंगीकार कर बचाना होगा।कार्यक्रम में शामिल विरहा के प्रसिद्ध गायक रविंद्र यादव ने डॉ.अंबेडकर और सच्ची रामायण के लेखक ललाई सिंह यादव के व्यक्तिव को गीतों के माध्यम लोगों को बताया।जिसमे सामाजिक भेदभाव,उच्च नीच,धार्मिक आडंबर,वर्ण व्यवस्था पर किए गए कुठारा घात पर किए गए कार्यों की चर्चा की।इस मौके पर संत नागमणि,ललन यादव,जनार्दन यादव,इमामुल हक अंसारी,मैनेजर बैठा,सुधीर कुमार, प्रो.संजय बौद्ध डीयू,त्रिलोकी राम,वशिष्ट राम,चुनीलाल यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।