भारतीय युवा जागृति मोर्चा के युवाओं ने जरूरतमन्दों के बीच राशन का वितरण किया
बसंतपुर(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बसाँव में भारतीय युवा जागृति मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने आपसी सहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया। युवा समाजसेवी विक्रांत कुमार यादव व इनके सहयोगियों के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन से मजदूरों में भोजन का संकट उतपन्न हो गए है। इन्ही तरह के असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वही इन युवाओं ने आगे भी राशन वितरण करने की बात कही। युवाओं ने बताया कि जो भी जरूरतमंद लोग होंगे किसी माध्यम से सूचना अगर मिलती है तो उन्हें मदद किया जाएगा। इस मौके पर विकास रजक,मुन्ना यादव, विकास गुप्ता, शैलेश यादव, राहुल यादव, रक्तवीर फारूक अहमद,सुदेश यादव, इंजीनियर सद्दाम हुसैन,मीर सद्दाम,अखिलेश कुमार यादव,आलोक बैठा इत्यादि लोग मौजूद रहे।