Homeदेशबिहार

गो बैक”कोरोना” से गूंज रहा गांव का कोना-कोना

जन्दाहा (वैशाली)गो बैक “कोरोना”से गूंज रहा प्रखंड क्षेत्र के गांव का कोना-कोना।सरकार के द्वारा जारी अलर्ट के बीच बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई जन्दाहा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली के नेतृत्व में हड़ताल जारी रख समाज में लगातार जागरूकता अभियान चलाने की चर्चा जोरों पर है।प्रदेश कमिटी के आह्वान पर 30वें दिन हड़ताली शिक्षकों का जत्था प्रखंड संसाधन केन्द्र जन्दाहा से”कोरोना वायरस जागरूकता अभियान”के तीसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के पीरापुर पंचायत सह संकुल स्तरीय कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 1,3,8,पंचायत भवन,लोमा पंचायत के वार्ड संख्या 12 लोमा उसराहा मुसहर टोला के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर”कोरोना वायरस”को लेकर विस्तृत चर्चा की और लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने मीडिया को बताया कि कोरोना से जंग जारी है और इसको जीत कर ही दम लेंगे।सरकार के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर14-31मार्च तक अलर्ट जारी कर विद्यालयों को बंद करा दिया गया है।जिसके बाद प्रदेश कमिटी के निर्देश पर हम सभी हड़ताल पर रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अभिभावकों,बच्चों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं और यह 31मार्च तक चरणबद्ध चलेगा।उन्होंन जानकारी देते हुए बताया कि 18को शाहपुर रोहुआ,19को विष्णुपुर यशपरहा,20को मिल्की,21को विष्णुपट्टी,22को बाजितपुर बुचौली,23को चकशाहवली,24को मुर्तुजापुर,25को पानापुर सिलौथर,26को पानापुर बटेश्वरनाथ,27को बहसी दामोदर,28को नरहरपुर,29को रामपुर कद्दूटांड़,30को गराही और 31मार्च को जन्दाहा मे पंचायत सह संकुल स्तरीय कार्यक्रम होगा।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जब तक मांग पंरी नहीं करती हड़ताल जारी रहेगा।हम सभी हड़ताली शिक्षकों के हौसले को सलाम करते हैं जो अपनी मांग को लेकर आज तीसवें दिन भी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे हैं।

इससे पूर्व सभी जगह कोरोना वायरस से बचाव को लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की अपील करते हुए अभिभावक,बच्चों को साबुन से हाथों को अच्छी तरह कैसे धोना है यह खुद से करके बताया।इस मौके पर गो बैक कोरोना,हाथ से हाथ न मिलाएं,नमस्ते से ही काम चलाएं,साफ-सफाई को अपनाना है,कोरोना को दूर भगाना है,कोरोना हारेगा भारत जितेगा आदि नारों को सभी ग्रामीणों ने हड़ताली शिक्षकों के साथ मिलकर बुलंद आवाज से दोहराया।वहीं मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सराहनीय बताया और कहा कि अभी तक सरकारी तौर पर कोई अधिकारी नहीं आए हैं मगर समाज के अंतिम लोगों तक हड़ताल पर रहते हुए शिक्षकों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो काफी सराहनीय व चर्चा का विषय बना है।मौके पर पीरापुर संकुल समन्वय अशोक पंडित,निशांत कुमार,अनिल कुमार चौधरी,विजय कुमार सिंह,अंबुज कुमार,विश्वजीत कुमार,मनोज कुमार विमल,रविशंकर,राकेश गुप्ता,मनोज कुमार,शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी,देवंश शर्मा,सरोज कुमार ठाकुर,श्रवण कुमार सिंह,अखिलेश कुमार,संजीत ठाकुर,श्याम कुमार,आदर्श रंजन भारती,हेमराज पंडित,शशिभूषण,महेश रजक,रत्नेश पासवान,मोहम्मद जाकिर हुसैन,मोहम्मद सेराज,मीनू कुमारी,पुष्पा रानी,सीमा कुमारी,रानी कुमारी,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी,हरिश्चंद्र पासवान,आदि समेत दर्जनों ग्रामीण व छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता