मासिक परीक्षा आयोजित कर छात्रों को किया प्रेरित
भगवानपुर हाट(सीवान) प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्यविद्यालय ब्रह्मस्थान के वर्ग आठवीं के छात्र/छात्राओं का मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया।इस परीक्षा में प्रतियोगी जांच मूल्यांकन पद्धति के आधार पर परीक्षा लिया गया। ताकि विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ बाहर आ सके। इन्हें इनकी क्षमताओं का एहसास हो ,अपने आप से प्रतिस्पर्धा करे ,विगत गलतियों से सीखें इसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया। इस मासिक परीक्षा में गणित, विज्ञान, समाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, हिन्दी, संस्कृत व अंग्रेजी विषयों के कुल 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न दिए गए थे। सभी प्रश्न अनिवार्य थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किए गए थे।
उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर के क्रमाक्षर a,b,c,d को एच.वी.पेन्सिल से रंगना था। इस परीक्षा के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह के परीक्षा आयोजित करने से छात्रों को प्रतियोगीता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक शिक्षक संजय कुमार, तनविरूल होंदा, इम्तियाज अहमद,बबिता कुमारी,सुल्ताना अब्बासी व छात्रों में उतेश कुमार ,बीरू कुमार,प्रिंस कुमार,मनीष कुमार,रजनीश कुमार,विवेक कुमार,दीपक कुमार,हिमांशु कुमार,अर्जुन कुमार,विशाल कुमार,अभिषेक कुमार व सचिन कुमार आदि शामिल हुए।