सांसद सिग्रीवाल ने पीएम की पाती का भगवानपुर में वितरण कर शुरुआत की
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव के स्थानीय सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए-2 सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर आमलोगों के नाम लिखे गए पीएम की पाती के वितरण की शुरुआत की।कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। उन्होंने अनुच्छेद 370 को विलोपित करना, नागरिकता संसोधन कानून, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित, ब्रू-रियांग समझौता, बोडो समझौता जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए। प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति, चन्द्र मिशन 2 का सफल प्रक्षेपण, आयुष्मान भारत, 10 बैंकों के विलय से बने चार बड़े बैंक, लेह और मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नाम अटल टनल करने की घोषणा, दिल्ली के 1797 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल हैं। आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसानों के लिए किसान सम्मान योजना, प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों, रेहड़ी पटरी वालों के लिए कम ब्याज पर अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक ऋण की व्यवस्था आदि योजनाओं की शुरुआत की गई। कोविड-19 कोरोना संकट से बचने के लिए जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन में 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराकर 28 लाख से अधिक बाहर फंसे प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक सुरक्षित पहुंचना, 610 परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण कराना, अरोग्य सेतु एप लॉन्च करना, 120 से अधिक देशों को दवाएं भेजना प्रमुख कार्यों में शामिल हैं।मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय,मनोरंजन सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, त्रिलोकी श्रीवास्तव,सुनील ठाकुर,बीरेंद्र चौरसिया, विजय शंकर पांडेय ,अमिताभ कुमार,कामेश्वर प्रसाद,देवानन्द राम,उमेश पांडेय,मुकेश राम आदि दर्जनों लोग शामिल थे।