Homeदेशबिहार

पानी की सप्लाई नहीं होने से नराज ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास किया प्रदर्शन

तत्कालीन डीएम ने किया है मुखिया को सम्मानित


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12में में बीते एक माह से पानी की सप्लाई नहीं होने से नराज ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास किया प्रदर्शन।बता दे कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए प्रति वार्ड 13 लाख रुपये से लेकर 16 लाख तक खर्च करके निर्माण कार्य कराया गया है ताकि 30 वर्षो तक ग्रामीण लोगों को शुद्ध पे जल नशीब हो सके।लेकिन धरातल पर नल का जल लोगों को नसीब नहीं हो रहा है।जानकारी के लिए बता दे कि वार्ड संख्या 12 में 13 लाख रुपये खर्च कर 155 घरों में पानी सप्लाई के लिए कनेक्शन किया गया है।जिसमे बीते एक माह से अधिक दिनों से पानी की सप्लाई नहीं कि जा रही है। इससे कोरोनकाल में लोगों शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है। जब पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य से इसकी शिकायत की तो उन्होंने ने बताया कि बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण आपूर्ति नहीं हो रही है। अब प्रश्न उठता है कि एक माह पूर्व में जितने दिन पानी की सप्लाई हुई है क्या वह अवैध बिजली का कनेक्शन करके किया गया है। इस पंचायत में नल जल के कार्य को सही तरह से क्रियान्वयन के लिए 26 जनवरी को मुखिया तेतरा देवी को तत्कालीन डीएम के हाथों पुरस्कृत किया गया था।प्रदर्शन करते ग्रामीणों में नाथू महतो,गणेश महतो, गाँधी महतो, राहुल महतो, सुरेश साह,चन्दन कुमार, संजय साह, सुनील साह, बृजकिशोर ठाकुर, सरल ठाकुर ,राकेश राम,वरुण महतो,लक्ष्मण महतो,भगेरन महतो,राजबलि महतो आदि ने बताया कि यदि हमलोगों को एक दो रोज में पानी की आपूर्ति नहीं कि जाती है तो हमलोगों प्रखंड मुख्यालय पहुचकर बीडीओ से ज्ञापन देंगे।
इस संबंध में बीडीओ डॉ. अभय कुमार से बात करने पर बताया कि मामले की जांच करवाकर दोसी व्यक्ति के खिलाफ करवाई की जाएगी।