Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

समाचार प्रस्तोता’ पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

मोतिहारी(बिहार) गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा ‘वर्तमान में समाचार प्रस्तोता की चुनौतियां विषयक पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन 31 मई , 2020 अपराह्न 12:00 से आयोजित होगा।वेब संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा,माननीय कुलपति,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय , बिहार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक श्रीवास्तव, एंकर डीडी नेशनल, दिल्ली और विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्मिता शर्मा, पूर्व परामर्शी कार्यकारी संपादक, टीवी-9 भारतवर्ष हैं। वेब संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन प्रोफेसर अरुण कुमार भगत , अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार करेंगे।संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अंजनी कुमार झा , एसोसिएट प्रोफेसर , सह संयोजक डॉ सुनील दीपक घोडके, असिस्टेंट प्रोफेसर और सह संयोजक डॉ उमा यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर , मीडिया अध्ययन विभाग , महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय , मोतिहारी, बिहार है।वेब संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अंजनी कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम में समाचार प्रस्तोता (न्यूज़ एंकर) के कौशल, तकनीक और विभिन्न चुनौतियां को लेकर आमंत्रित वक्ताओं के व्याख्यान होंगे। वेब संगोष्ठी में देश भर से सैकङों की संख्या में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। वेब संगोष्ठी में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन निः शुल्क पंजीकरण की व्यवस्था हैं।