Homeदेशबिहार

5मार्च को होगा जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च सह शक्ति प्रदर्शन

जन्दाहा(वैशाली)अपनी मांगो के समर्थन में लगातार 17वें दिन भी प्रखंड के विद्यालयों मे पूर्ण तालाबंदी कर सैंकड़ो नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति एवं बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई जन्दाहा के बैनर तले 17फरवरी से प्रखंड संसाधन केन्द्र जन्दाहा पर डटे हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए अजय कुमार शर्मा,गोपाल कुमार झा,दिल मोहम्मद,इंदु देवी,ममता कुमारी,प्रशांत कुमार,धर्मेंद्र कुमार,उषा कुमारी,अशोक पंडित आदि ने हौसला बढ़ाया और कहा कि आप सभी की एकजुटता से सरकार घबराई हुई हैऔर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर हमारे हड़ताल को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

सरकार के सामने हमारी चट्टानी एकता नें साबित कर दिया है कि पूर्ण वेतनमान,राज्य कर्मी का दर्जा,पुरानी पेंशन योजना समेत सभी मांग जब तक पूरा नहीं होता नियोजित शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे।इसी बीच शिक्षक एकता जिंदाबाद,पूर्ण वेतनमान लागू करो,राज्य कर्मी का दर्जा दो,हम लेकर रहेंगे वेतनमान,हम लड़ कर लेंगे वेतनमान,जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है,बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिन्दाबाद आदि गगन भेदी नारों से सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए नियोजित शिक्षकों ने आवाज बुलंद की।वहीं अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि प्रदेश कमिटी के आह्वान पर 5मार्च को जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च सह शक्ति प्रदर्शन किया जाना है।सभी शिक्षकों से हाजीपुर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर 11बजे दोपहर में ससमय पहुंचने की अपील किया।

वहीं कहा कि हड़ताल पर तबतक डटे रहेंगे जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती।इस अवसर पर ओम प्रकाश राय,अरविंद कुमार,शशिभूषण,अंबुज कुमार,निशांत कुमार,रवि कुमार,विश्वजीत कुमार,गणेश कुमार,रितेश कुमार रिंकू,शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी,सरोज कुमार ठाकुर,विजय कुमार सिंह,मनोज कुमार,अशोक कुमार,संजीत ठाकुर,संजू कुमारी,मीनू कुमारी,पुष्पम प्रभा,रिंकू कुमारी,रीना कुमारी,शशिकला कुमारी,निवेदिता कुमारी,सुषमा रानी,सुशीला कुमारी,फरीदा खातून,कुमारी मुन्नी सिंह,असगरी खातून,अंशु बाला,शगुफ्ता प्रवीण,अर्जुन कुमार,शारदा चौधरी,पुनीता कुमारी,विभा कुमारी,रूपम कुमारी,अर्चना कुमारी,काजल कुमारी,रंजु कुमारी,माधवी कुमारी,आभा कुमारी,रेणु कुमारी,निकहत खातून,सुनैना कुमारी,विनीता कुमारी,प्रतिभा कुमारी,कविता कुमारी,अनिता कुमारी,मालती कुमारी,पूनम कुमारी,रीतू ठाकुर,नीलू कुमारी,शफीका खातून,रेखा कुमारी, वंदना,अंजु कुमारी,सविता कुमारी,शत्रुघ्न भगत,दिनेश कुमार,संजय कुमार,वैधनाथ पंडित,शिव कुमार सहनी,संतोष कुमार,प्रमोद चौधरी,नवल किशोर,दीपेश कुमार,रामनाथ ठाकुर,मनोज कुमार,शशि रंजन,मोहम्मद सेराजुद्दीन,राजा कुमार पोद्दार,नीतेश प्रसाद रजक,अजय सिंह,संजीव कुमार,रमेश सहनी,उपेन्द्र दास,सुदर्शन झा सुमन,देवंश शर्मा,अखिलेश कुमार,अमरेन्द्र कुमार प्रभाकर,श्याम कुमार,रत्नेश पासवान,महेश रजक,जय दयाल पासवान,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी आदि समेत सैंकड़ो शिक्षक,शिक्षिकाओं ने हड़ताली साथियों का मनोबल बढ़ाया और उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली व संचालन रविशंकर ने किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी ने किया।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता