Homeदेशबिहार

रोगी कल्याण समिति की बैठक में प्रमुख ने किया व्यवस्थागत मुद्दों पर की चर्चा

बनियापुर (सारण) रेफरल अस्पताल बनियापुर में बुधवार को चिकित्सा प्रभारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। प्रखण्ड प्रमुख मंजुषा ओझा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब मौसम में गर्मी आ रहा है।अस्प्ताल में आगत रोगियो के समुचित उपचार के साथ प्रबन्धन पहले अस्पातल की पूरी तरह साफ़-सफाई की व्यवस्था करे।

रोगियो के किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी न हो।वही बेड की सफाई सहित सभी वार्डो को साफ़ रखा जाय।रोगियो को मिलने वाली दवाएं सहित सभी सुविधाए हर संभव मिलनी चाहिए समय पर सभी चिकित्सक अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। टीकाकरण की समुचित व्यवस्था नियत समयावधि पर कराइ जाए।उन्होंने बैठक में बताया कि कल्याण समिति द्वारा बीच बीच में निगरानी सहित निरीक्षण किया जाता रहेगा।मौके पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य भगवानजी शर्मा शोभा देवी मोहम्मद आजाद सहित सभी समिति के सदस्य शामिल थे।