अररिया में बढ़ रहे हैं कंजक्टिवाइटिस के मरीज,बरतें सावधानी
आंखों का लाल होना,कीचड़ आना,जलन व खुजली रोग के सामान्य लक्षण
अररिया(बिहार)जिले में कंजक्टिवाइरटिस यानी आंखों में रेडनेस,आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैसे तो ये हर उम्र के लोगों को परेशान कर रहा है।लेकिन छोटे उम्र के बच्चे इसका आसान शिकार बन रहे हैं।संबंधित शिकायत को लेकर हर दिन दर्जनों मरीज इलाज के लिये अस्पताल पहुंच रहे हैं। हर दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर विशेष एहतियात बरत रहा है। प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम भेज कर लोगों की जांच व समुचित इलाज की कवायद की जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवा व इलाज का इंतजाम उपलब्ध कराया गया है।
रोग का लक्षण दिखने पर इलाज को दें प्राथमिकता-
सिविल सर्जन डॉ. विधानचंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के समय में हवा में नमी बढ़ने के कारण वायरस व बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है. इससे आंखों में रेडनेश,आई फ्लू की समस्या बढ़ जाती है।हाल के दिनों में जिले में आयी बाढ़ भी आंखों से जुड़े संक्रमण का कारण हो सकता है।उन्होंने बताया कि आंखों का लाल होना,जलन,खुजली,आंखों से पानी आना व सूजन रोग के सामान्य लक्षण हैं।इसमें से किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर रोगी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में अपना उपचार कराना चाहिये।
तीन दिनों में आराम नहीं आने पर जांच जरूरी –
एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस आंखों से जुड़ी एक आम बीमारी है। आमतौर पर लोग इसे आंख आना भी कहते हैं। एंटीबॉयोटिक कई आई ड्रॉप इसके उपचार में बेहद कारगर हैं। तीन दिनों में आराम नहीं आने पर किसी नेत्र विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराने की सलाह उन्होंने दी।उन्होंने बताया कि इसके इलाज की सुविधा जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सभी पीएचसी व एचडब्ल्यूसी में उपलब्ध है।
बचाव के लिये करें ये उपाय –
कंजक्टिवाइटिस एक संक्रामक बीमारी है। जो संपर्क से फैलता है। अत: मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाना चाहिये।रोगी से हाथ मिलाने, उसके उपयोग की चीजों को अलग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है।संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा महज भ्रम है।ये बीमारी केवल संपर्क से ही फैलती है।