Homeक्राईमदेशबिहार

सीएसपी लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज लगा पुलिस के हाथ,अपराधियों को पकड़ने जुटी पुलिस

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना मुख्यालय के महमदपुर चांदनी चौक स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा रामपुर के ग्राहक सेवा केंद्र से गुरुवार को दो अपराधियों ने चालीस हजार रुपया लूट के मामले का खुलासा में दो दिन से जुटी पुलिस को शनिवार को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिसके आधार पर पुलिस सीएसपी संचालिका रूबी देवी से फुटेज में दिख रहे दोनो लोगो की पहचान कराने के बाद घटना का खुलासा एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के कवायद में जुट गई है। बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज सीएसपी महमदपुर लूट के दिन से पहले की है।

इससे पहले दोनो अपराधी एक अन्य सीएसपी को लूट का लक्ष्य बना कर पहुंचे थे। जहां दो हजार का नोट बदलने की बात कही थी। वहां का संचालक पैसा नहीं होने की बात कह लौटा दिया था । यहां पहले से कुछ ग्राहक उसी सीएसपी में लगे सीसी टीवी कैमरा में दोनो अपराधियों को बाइक से आने , सीएसपी में अंदर घुसने तथा वापस लौटने का फोटो पुलिस को हाथ लगा है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद एवं अपराधियों की पहचान हो जाने की पुष्टि होने पर पुलिस काफी सक्रिय हो गई है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों का पता करने में पुलिस जुटी हुई है । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा ।