Homeदेशबिहार

ईद की नमाज में कोरोना से मुक्ति के लिए मुसलमानों की दुआएँ

ईदगाह रही सुनी , नही हुई नमाज

घरो में अदा की गयी ईद की नमाज

सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर ईद की नमाज पढ़ने पर जद यु जिलाध्यक्ष व्यक्त किया मसलमानों का आभार

बनियापुर (सारण) ईद की नमाज लोगो मुसलमानो ने अपने घरो में पढ़कर कोरोना महामारी से मुक्ति की दुआए की।बनियापुर में कही भी ईद की नमाज ईदगाहों में नही पढ़ी गयी। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार की ईद की नमाज ऐतिहासिक हो गयी । आज तक ऐसी ईद नही हुई थी, जब मुसलमान ईद की नमाज अकेले अपने घरो में पढ़ी हो।किसी ने किसी से गले तक मिलने से परहेज किया।वही ईद की नमाज के बाद घरो में ही रहकर परिवार के साथ ईद मनाई।वही लोग मोबाईल से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। वही जदयु के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिला के मुसलमानों को घर में रमजान के तीस रोजा रखने के बाद ईद की नमाज पढ़ने और लॉक डाउन का पालन करते सोसल डिस्टेंसिंग में नमाज पढ़ने पर आभार व्यक्त किया ।पैग़म्बरपुर के मौलाना शमसुल होदा मौलाना हसनैन अंसारी धनगरहा के मौलाना हाफिज हसनैन रजा आदि ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ईद की नमाज घरो में पढ़ी गयी।ईद की नमाज बनियापुर प्यारेपुर कराह हरपुर मनोपाली पिपरपाती काटसा पैग़म्बरपुर सहित पुरे प्रखड में शांतिपूर्वक मुसलमानो ने घरो में अदा किया।