Homeदेशधर्मबिहार

मजहब कि टूटी दीवार,अल्पसंख्यक बहनों ने बांधी हिंदू भाई को राखी

पटना(बिहार)आज जहां देश नफरत कि आग में जल रहा हैं, वही बिहार कि राजधानी पटना में दर्जनों अल्पसंख्यक बहनों ने हिंदू भाइयों के कलाई पर राखी बांध कर मजहब की दीवार को तोड़ने का पहल किया है। मौका था अति पिछड़ा रक्षाबंधन कार्यक्रम। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्षाबंधन के पावन अवसर को खास बनाकर समाज में फैले नफरत को मिटाकर देश में समता मूलक समाज का निर्माण करना है।कार्यक्रम संबोधित करते हुए पुर्व मुखिया व संगठन के प्रदेश महासचिव श्री श्रवण कुमार ने देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा आज देश कि कमान लोगो के दिलों में नफ़रत घोलने वाले के हाथ में चली गई है इस बात को हमारे युवा पीढ़ी व प्रबुद्ध लोगों को समझने कि आवश्यकता है।

सभा में मौजुद बहन कुमारी सुश्री मंजू कुमारी चौहान समेत सभी बहनों भाईयो के कलाई पर राखी बांध कर संकल्प लिया सीएम/पीएम अति पिछड़ा का भाई ही होगा।वही सभा में शामिल सभी बहनों ने भाईयो को आरती दिखाकर मिठाई खिलाई और राखी बांधी, वही भाईयो ने सभी बहनों को उपहार भेंट किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान,रामलोटन सिंह चंद्रवंशी,धर्मेंद्र मालाकार,मो.वसीम अकरम,डॉ. पवन कुमार,सबाना खातून, रिंकू कुमारी, सुनीता, चंदा खातून,प्रदीप महतो, धर्मेंद्र बैठा समेत सैकड़ों लोग मौजुद रहे।