Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यलाय की सतत अध्ययन पीठ, फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग और स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.रोहित कुमार वर्मा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने स्वास्थ्य में हृदय के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल विकास करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों की भागीदारी वाली स्वास्थ्य जागरूकता सामुदायिक सेवा आवश्यक है।

उन्होंने चिकित्सा उपकरणों में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता डॉ. रोहित कुमार वर्मा ने रोगियों तक चिकित्सा स्वास्थ्य पहुंचने से पहले हृदय रोग की जटिलताओं के प्रबंधन के लिए प्राथमिक चिकित्सा के तरीकों को सीखने की आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इससे पूर्व स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेस पीठ की अधिष्ठता एवं शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आमजन में रोग जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह की गतिविधियाँ भविष्य में भी आयोजित की जाएगी। सतत अध्ययन पीठ के अधिष्ठाता व कार्यक्रम के संयोजक प्रो. पवन कुमार मौर्य ने ’स्किल इंडिया’ के बैनर अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की जानकारी प्रतिभागियों से साझा की। उन्होंने कहा कि 200 से अधिक प्रतिभागियों ने परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के लिए पंजीकरण कराया और लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. तरूण कुमार, डॉ. मनीषा पांडे और डॉ. रजत यादव ने आयोजको के रूप में भूमिका निभाई। साथ ही डॉ. ऋचा यादव एवं डॉ. हीना यादव के भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में प्रो. अंतरेश, डॉ.मारुति, डॉ. नीलम, डॉ. विकास, डॉ. सुमन, डॉ. ममता एवं डॉ. सौरभ सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।