Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

रोहिताश कुमार मीणा का भारत सरकार के ट्राईबल मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली एन एफ एस टी फैलोशिप के लिए हुआ चयन

मोतिहारी महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयूबी) के मीडिया विभाग के शोधार्थी रोहिताश कुमार का चयन भारत सरकार के ट्राइबल मंत्रालय के अंतर्गत एन एफ एस टी रिसर्च फेलोशिप के लिए किया गया है। शोधार्थी रोहिताश कुमार मीडिया विभाग में पीएचडी में प्रथम वर्ष में है उसका प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए चुना गया है।पीआरओ शेफालिका मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के ट्राइबल मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली फैलोशिप चयनित शोधार्थी को 5 साल तक शोध कार्य के लिए दी जाएगी। मीडिया विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार भगत ने रोहताश को बधाई देते हुए बताया कि फैलोशिप की सूची कल रात मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी की गई है जिसमें देशभर के कुल 750 लोगों का चयन किया गया एमजीसीयूबी के शोधार्थी रोहिताश कुमार को यह फेलोशिप उनके रिसर्च कार्य हेतु दी जा रही है।

शोधार्थी रोहिताश कुमार की सफलता पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि इससे अन्य शोधार्थियों में भी उत्साह और उल्लास है तथा इससे शोध कार्य में सहायता मिलेगी। मीडिया विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. अंजनी झा, डॉ. साकेत रमन, डॉ. परमात्मा मिश्र, डॉ. उमा यादव और डॉ. सुनील घोडके ने रोहिताश की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।