Homeक्राईमदेशबिहार

बंद घर में झुलसे पतिपत्नी में पति का इलाज के दौरान पटना में मौत

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में गुरुवार के रात्रि करीब एक बजे घर के बाहरी भाग के एक कमरे में सोए पति पत्नी एवं एक पांच वर्षीय बच्ची को ज्वालनशील पदार्थ का प्रयोग कर जला कर हत्या का प्रयास किया गया था।आग से झुलसे पति अजय किशोर ठाकुर एवं पत्नी उषा देवी तथा पांच वर्षीय पोती पायल कुमारी को उपचार हेतु सीएचसी लाया गया।जहां से गंभीर स्थित होने पर पति पत्नी को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया। जबकि मामूली रूप से जली पायल कुमारी को घर भेज दिया गया। सदर अस्पताल से गंभीर स्थिति पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान अजय किशोर ठाकुर ने सोमवार की रात में मौत हो गया।इस मामले में अब तक घायल पति पत्नी या स्वजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है।इस मामले में मंगलवार को सोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे मरने से पहले अजय किशोर ठाकुर ने बयान दिया है कि उसकी जमीन हड़पने के उद्देश्य से गांव के ही धर्मेंद्र राय,शत्रुध्न राय और पिंकी राय ने उसको मार डालने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग कर उसे,उसकी पत्नी उषा देवी तथा साथ में सोई पोती पायल कुमारी को जलाकर हत्या का प्रयास किया गया । वायरल वीडियो में उसने कहा कि इससे पहले भी उक्त लोगो द्वारा उस पर हमला किया गया है।वायरल वीडियो से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित परिवार से मिलकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन परिजन आवेदन तक नहीं दिए । उन्होंने बताया कि वायरल वीडीओ के आधार पर आगे की करवाई की जा रही है ।