बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का एसएसपी ने किया उद्घाटन
छपरा:वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को पुलिस केंद्र, सारण में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त लेकिन गरिमामयी आयोजन हुआ। एसपी ने सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग और तकनीकी दक्षता पर प्रशिक्षण के महत्व को बताया। उन्होंने सभी को निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन और ईमानदारी से सीखने की प्रेरणा दी। साथ ही कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग और तकनीकी दक्षता पर प्रशिक्षण के महत्व को बताया। उन्होंने सभी को निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन और ईमानदारी से सीखने की प्रेरणा दी। साथ ही कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

