Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया के सात अस्पतालों का राज्यस्तरीय टीम जल्द करेगी निरीक्षण

बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था लागू करने को लेकर कायाकल्प कार्यक्रम के तहत किया जाता है भौतिक सत्यापन: सिविल सर्जन

पूर्णिया(बिहार)जिले के दो अनुमंडलीय अस्पताल, दो रेफरल अस्पताल और तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टीम के आने से पहले ही सभी प्रकार की कमियों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।राज्यस्तरीय टीम में कटिहार जिले के जिला सलाहकार,गुणवत्ता यकीन डॉ. किसलय कुमार, जिला अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली संस्था के एक अधिकारी को शामिल किया गया है।जिनके द्वारा पूर्णिया जिले के सात अस्पतालों का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया जाना है।

बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था लागू करने को लेकर कायाकल्प कार्यक्रम के तहत किया जाता है भौतिक सत्यापन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ.अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में चिकित्सीय व्यवस्था को धरातल पर उतारते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बता दें कि अस्पतालों द्वारा दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं में कमियों को पूरा करते हुए बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था लागू करने को लेकर कायाकल्प कार्यक्रम के तहत भौतिक सत्यापन किया जाता है।उसके बाद ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान को विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने में यूनिसेफ एवं पिरामल स्वास्थ्य के अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिले के कई स्वास्थ्य संस्थानों का जल्द ही किया जाएगा निरीक्षण: डीसीक्यूए
जिला सलाहकार,गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा और बनमनखी,रेफरल अस्पताल अमौर और रूपौली,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा, भवानीपुर और बैसा का राज्यस्तरीय टीम के द्वारा बहुत ही जल्द भ्रमण होने वाला है। जिसको लेकर सभी अस्पतालों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी सहित भवानीपुर, कसबा और बैसा का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें बैसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 83.86 प्रतिशत, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी को 80.86 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा को 76.86 प्रतिशत एवं सीएचसी भवानीपुर को 71.71 प्रतिशत के साथ प्रशस्ति पत्र एवं नक़द राशि देकर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ था।