बनियापुर के कोरोना कर्मवीरों को सुमित कुमार गुप्ता ने किया सम्मानि
बनियापुर (सारण) कोरोना वैश्विक माहामारी में अपने बाल बच्चों से अलग रहकर अपने जान की परवाह किए बिना दिन रात सेवा में रहने वाले पुलिस कर्मियो कोरोना कर्मवीरों को युवा नेता भावी बनियापुर विधान सभा के प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है।उन्होंने बताया है कि पुरे लॉक डाउन में विधान सभा स्तर पर जन सम्पर्क में रहकर गरीब वंचितो के दुःख सुख के साथी रहे वही यथा सम्भव जरूरतमन्दों की सेवा निरन्तर करता आ रहा हूँ। वही इस वैश्वविक महामारी में समाजिक दुरी में रहने मास्क का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। जब हमारा समाज सुरक्षित है तभी हम सुरक्षित है। मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, लक्ष्मण राय,विमलेश्वर पाण्डेय सहित सभी पुलिसकर्मियो को सम्मानित किया गया। साथ में सहयोगी विजय शर्मा,युवा साथी अमित कुशवाहा,रंजीत कुमार राम, भीम यादव, साथ में शामिल थे।