Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

प्रशासन ने अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लोगों को फाइन काट मास्क दिया

भगवानपुर हाट(सीवान)जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए बुधवार प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में मंदिर चौक के पास बीडीओ डॉ अभय कुमार,सीओ युगेश दास तथा थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने संयुक्त रूप अभियान चलाकर बिना मास्क के चल रहे चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन वाले लोगों की जांच कर उन्हें 50 रुपया फाइन के साथ मास्क दिया गया तथा लोगों को सख्त हिदायत दी गयी कि बिना मास्क व गमछा के घर से बहन न निकले।वही बिना हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे चालकों से 1000 एक हजार रुपया के हिसाब से जुर्माना वसूला गया। इससे बाइक चालकों के बीच कुछ देर के लिए ड़कम्प मच देखा गया। जिले से मिले निर्देश में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया जिसमे बिना मास्क पहने लोगों से ग्यारह सौ रुपया व बिना हेमलेट के बाइक चालकों से चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।