Homeदेशबिहार

मुखिया ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर दावत ए इफ्तार कराया

बनियापुर (सारण) प्रखंड के पिठौरी पंचायत में मुखिया द्वारा अपने गाव में लगभग 250 लोगो के बिच सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते रमजान के मुबारक मौके पर रोजादारो को इफ्तार कराया गया।जहाँ मुखिया सुगुणती देवी पति लाल बिहारी चौरसिया ने बताया की हर वर्ष की भाति इस बार भी अपने पंचायत के मुस्लिम बहुल इलाके में दावते इफ्तार का अयोजन होता रहा है इसी करी में हर्षोउल्लास के साथ मुस्लिम भाइयो के सहयोग से विधि विधान के साथ दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।जहाँ शाम के पहर लोगों में रोजा खोलने से पहले काफी उत्सुकता बनी हुई थी।मौके पर सलीम शाह हलीम शाह अकबर अली जियाउल हक इमसमुद्दीन लौटन मिया सहित भारी संख्या में लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।