Homeदेशबिहार

शुक्रवार को वैशाली के कई मस्जिदों में नहीं हुई जुमा की नमाज

“कोरोना”से जंग जीतने को ले घरों में ही मुसलमानों ने पढ़ी नमाज

“लाॅकडाउन” का सख्ती से पालन कराने को प्रशासन दिखा मुस्तैद

हाजीपुर(वैशाली)जिले के मस्जिदों में “लाॅकडाउन “का पूरी तरह पालन करते हुए जुमा की नमाज नहीं हुई।मुसलमानों ने “कोरोना” वायरस से जंग जीतने के लिए अपने घर में ही रहकर जोहर की नमाज पढ़ी व दुआएं की।जिले के हाजीपुर,महुआ,महनार,पातेपुर,जन्दाहा, देसरी,सहदेई बुजुर्ग में भी मस्जिद में जुमा की नमाज नहीं पढ़ी गई।

script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>

महुआ के शाही जामा मस्जिद,पातेपुर के चकनसीर जामा मस्जिद में भी जुमा की नमाज नहीं पढ़ने की खबर मिली है।वहीं “लाकडाउन”को पूरी तरह सफल बनाने के लिए मस्जिदों मे ताले भी लगा दिए गए हैं।बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति को भी प्रवेश नहीं कराने को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

वहीं वैशाली डीएम उदिता सिंह,एसपी गौरव मंगला,महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी,डीएसपी रजनीश कुमार,डीसीएलआर राम बाबू बैठा,बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार,सीओ शिव शंकर गुप्ता,कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद यादव,अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे।