Homeझारखंडदेशस्वास्थ्य

24 घण्टे सेवा देने वाले एकमात्र चिकित्सक का हुआ तबादला

गिरिडीह(झारखंड)जिले बिरनी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में पहले से ही चिकित्सकों का अभाव चल रहा था। ऐसे में मंगलवार को विभाग ने आदेश जारी करते हुए बिरनी अस्पताल परिसर में रहकर 24 घण्टे सेवा देने वाले एकमात्र चिकित्सक ताजउद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची तबादला कर दिया गया। बता दें कि तीन चिकित्सकों के भरोसे 2 लाख की आबादी का जिम्मा है। जिसमे एक चिकित्सक तुलाडीह एवं एक बरहमसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए विभाग ने भेजा था परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के अभाव रहने के वजह से दोनों चिकित्सकों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डॉ. ताजुद्दीन पिछले 18 वर्ष से अस्पताल परिसर में रहकर प्रखण्ड के लोगों को सेवा दे रहे हैं। वह अपने कार्यकाल के दौरान 3 बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर रहे एवं एक बार वित्त रहित प्रभारी रहे। 20 सुत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने कहा विभाग ने अस्पताल को बिना को चिकित्सक दिए ही ऐसे चिकित्सक का तबादला कर दिया जो 24 घन्टे घण्टे सेवा दे रहे थे। जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के 2 लाख की आबादी के लिए तीन चिकित्सक ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है।