Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

कोरोनाकाल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान’ पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

रोहिताश मीणा मोतिहारी
बिहार:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा  ‘कोरोनाकाल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान’ विषयक राष्ट्रीय
राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन 06 जून , 2020 सायं 05:00 बजे से आयोजित होगा।

वेब संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा,
माननीय कुलपति,महात्मा गाँधी  केंद्रीय विश्वविद्यालय , बिहार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रो. अनिरुद्ध देशपांडे सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात विचारक, पुणे और विशिष्ट अतिथि , प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री कुलपति, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय,धर्मशाला प्रो. नंदकुमार यादव इंदु कुलपति ,झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय,रांची प्रो.एस.पी. बंसल कुलपति , हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय , हमीरपुर और प्रो.मंजुला राणा, अध्यक्ष, हिंदी विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड हैं। वेब संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन प्रोफेसर अरुण कुमार भगत , अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार करेंगे।

संगोष्ठी के संयोजक  डॉ. प्रशांत कुमार  , एसोसिएट प्रोफेसर , सह संयोजक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, असिस्टेंट प्रोफेसर और सह संयोजक डॉ साकेत रमन, असिस्टेंट प्रोफेसर , मीडिया अध्ययन विभाग , महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय , मोतिहारी, बिहार है।
वेब संगोष्ठी के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में करुण काल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान विषय को लेकर आमंत्रित वक्ताओं के व्याख्यान होंगे। वेब संगोष्ठी में देश भर से सैकङों की संख्या में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। वेब संगोष्ठी में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन निः शुल्क पंजीकरण व्यवस्था हैं।पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के लिए इस लिंक पर जाएं। https://forms.gle/vCWF6eHfqunSSo49A
कार्यक्रम से संबंधित अन्य सूचनाओं के लिए इस लिंक के द्वारा आप टेलीग्राम से जुड़ सकते है।
https://t.me/joinchat/FF8edxMelOUpORCspIen0g