Homeक्राईमदेशबिहार

गरखा में क्रिकेट मैच देखकर रात्रि में लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या,क्षेत्र दहशत

सारण(गरखा)थाना क्षेत्र से क्रिकेट मैच देखकर घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी।उक्त घटना गड़खा थाना क्षेत्र के जसोसती पोखरा के पास की बताई जा रही है। हालांकि मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी बचन राम के 20 वर्षीय पुत्र चंदन राम के रूप में हुई है।खबरों में बताया जा रहा है कि युवक के शव पर कई जगह चाकू के निशान मिले हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात पड़ोसी गांव पिरौना में क्रिकेट का रात्रि मैच हो रहा था।

वहां चंदन क्रिकेट मैच देखने के लिए गया था। उसके बाद वह देर रात्रि क्रिकेट देखकर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी जसोसती पोखरा के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन परिजनों को इस घटना की जानकारी सुबह को मिली। उसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे।इसके बाद सूचना स्थानीय थाना को दी गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच में जुट गई है।