अशोक राय ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाया
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के धानुक टोला के राजद नेता अशोक राय के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करतेहुए श्री राय ने कहा कि राजद सभी धर्म व वर्गो की पार्टी है। इस लिए सभी जाति व समाज के लोग राजद के सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
इस अवसर पर राजद के सदस्यता ग्रहण करने वालो में शिवजी साह, विक्रमा महतो,भगवान महतो,प्रमोद महतो,मोहम्द जाहिर,बच्चा राम,मुन्ना प्रसाद,अमर महतो,मोहम्द पेंटर,दीनानाथ महतो,पप्पू महतो,परवेज आलम,संतोष महतो,सम्भु महतो,श्यामबहादुर महतो, फूलमती कुँवर व सबना खातून सहित दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया।राजद के सदस्यता अभियान में शामिल लोग