Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कोरोना से बचाव हेतु चलाया जा रहा जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रथ

जिला प्रशासन कार्यालय से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए करेगा जागरूक

प्रचार वाहन द्वारा ऑडियो के माध्यम से लोगों को दी जाएगी जानकारियां

पूर्णियाँ(बिहार)जिला में कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन द्वारा हरमुमकिन कोशिश की जा रही है. लॉक डाउन खुलने के बाद लोगों द्वारा बाहर निकलने से कोरोना संक्रमण की स्थिति बढ़ सकती है. इसे रोकने हेतु जिला अधिकारी राहुल कुमार द्वारा लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ द्वारा सभी प्रखड़ों मे घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी. जागरूकता रथ द्वारा ऑडियो के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने और सुरक्षित रहने के तरीके बताए जाएंगे.

कोरोना जागरूकता रथ

लोगों का सतर्क रहना ज्यादा जरूरी :


इस दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कोरोना से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी लोगों का सतर्क रहना ही है. लोग अपने घरों में रहें और अगर कोई जरूरी कार्य न हो तो घर से बाहर न निकलें. जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सभी जरूरी चीजों के लिए व्यवस्था की गई है. किसी भी व्यक्ति को इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि इससे सतर्क रहने की जरूरत है. जिले में स्वास्थ्य संबंधी पूरी व्यवस्था की गई है. अपने आपको सुरक्षित रखें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें.

कोरोना से बचने हेतु ध्यान रखें :

• स्वच्छता व शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें. अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर या साबुन और पानी से नियमित हाथ धोएं.
• ग्लव्स व मास्क का हमेशा उपयोग करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में डालें, उनका दुबारा उपयोग न करें.
• किसी भी व्यक्ति से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करावें.
• अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई या खांसी) तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें.

क्या नहीं करें :

• किसी से भी हाथ न मिलाएं.
• अगर आपको खांसी और बुखार महसूस हो रहा है तो किसी के साथ निकट संपर्क में न आएं.
• अपनी आंख, नाक और मुंह को स्पर्श न करें.
• हाथों की हथेलियों में न छींके और न ही खासें.
• सार्वजनिक रूप से न थूकें.
• अनावश्यक यात्रा से परहेज करें, विशेष रूप से प्रभावित इलाकों में जाने से बचें.
• समूह में न बैठें और न ही बड़े समारोहों में भाग लें.
• जिम, क्लब और भीड़-भाड़वाली जगहों पर न जाएं.
• अफवाहों पर यकीन न करें.