Homeबिहार

मौनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दे पर हुई चर्चा

महराजगंज सीवान उतर बिहार के सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला के सफल आयोजन के लिए मौनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति की बैठक मौनिया बाबा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मौनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक शुरू होने के पूर्व पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के असमयिक निधन पर सदस्यों ने दो मीनट की मौन रख श्रद्धांजलि दी। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौनिया बाबा का मेला सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। यह महाराजगंज वासियों के लिए नहीं पुरे क्षेत्र के लिए महान पर्व हैं। विशेष रूप से वर्ष 2018 के रक्त रंजित मेला संपन्न कराने को लेकर मेला प्रबंधक समिति के सदस्यों, आखड़ा के लाइसेंसधारियों, शांति समिति के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों को प्रति आभार व्यक्त किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से आपके साथ हर संभव सहयोग में सम्मिलित है। मेला लोगों को जोड़ने का कार्य करता है। मेला का वातावरण सौहार्द पूर्ण बनाया जाए। इस मेला का एकमात्र उद्देश्य बृहद आयाम देना है। मेला में अश्लीलता पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शहर के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत को सौंपा गया। सड़कों के मरम्मत के कार्य जिला परिषद को दिया गया। बिजली की व्यवस्था विद्युत विभाग के जेई नीरज कुमार को सौंपा गया।

पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नगर पंचायत को सौपा गया।  मोनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था को लेकर विधुत विभाग के जेई नीरज कुमार के कार्यों के प्रति सम्पूर्ण को देख कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अनुपस्थिति सदस्यों ने नाराजगी देखी गई।

 बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अरविंद कुमार सिंह,बीडीओ महाराजगंज नन्दकिशोर साह, सीओ महाराजगंज रविन्द्र राम,थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया,जेई विधुत नीरज कुमार, मेला प्रबंधन समिति के सचिव ई. अशोक कुमार, प्रो. सुबोध सिंह, जगदीश सिंह, शक्तिशरण प्रसाद, नागमणि सिंह, जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद , रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना, मुखिया इम्तियाज अहमद, अभय सिंह, संजय सिंह राजपूत, प्रभात कुमार उर्फ पप्पू सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह, अभय सिंह, अधिवक्ता अनील सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद उर्फ़ लोहा, दयाशंकर द्विवेदी, त्रिपुरारी शरण सिंह अजय कुमार सिंह संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटे दीपू सिंह आदि  उपस्थित थे।