Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अप्रवासी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखने की कवायद शुरू

बनियापुर(सारण)बिहार से बाहर के राज्यों से अपने पंचायतों में आने वाले लोगों को स्कूल में बने आईसोलेशन वार्ड में रखने की कवायद शुरु कर दिया गया है। उक्त बातें ‌मुखिया प्रतिनिधि सह वीआईपी संगठन के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने बताया। साथ ही यह भी कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दूसरे राज्यो से गाँव आ रहे लोगों को 14 दिनों तक स्कूल में बने आईसोलेशन वार्ड में रहना अनिवार्य होगा नहीं तो उनपर कानूनी कारवाई होगी। सरेया पंचायत के एम० डी० उच्च विद्यालय कन्हौली में आईसोलेशन वार्ड सेन्टर बनाया गया है जहाँ सोमवार की रात्रि में सासाराम से चल कर आ रहे 8 मजदूर की देख रेख किया गया, जो कि सभी लहान नेपाल के निवासी है सुबह अंचलाधिकारी स्वमी नाथ राम के आदेश पर आगे के लिए व्यवस्था किया गया।वही राजस्थान से आए लौआ कला पंचायत के 2 और मजदूर पहूँचे जिन्हें तुरन्त एम०डी०उच्च विधालय कन्हौली आईसोलेशन वार्ड में रखा गया । मुखिया समीना देवी ने बताया की लाऊडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार कर व सोशल साईट फेसबुक-व्हाट्सअप के माध्यम से बताया गया है की अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति बाहर प्रदेशों से आता है तो कृपया उसे घर में घुसने न दें और परिवार का कोई व्यक्तियों पास न जाये । परिवार के सदस्य या आसपास के लोग ग्राम पंचायत को तुरन्त सूचित करें और उसे घर के किसी एक कमरे में शिफ्ट कर दें घरों में रखने की व्यवस्था न होने पर उसे तुरन्त उक्त स्कूल के आईसोलेशन वार्ड में भेज दें ।

बाहर से आये व्यक्तियों को अगर परिवार के लोग घरों में छिपाकर रखते हैं और किसी माध्यम से 2-4 दिन के बाद मेडिकल टीम और प्रशासन को पता चलता है तो उस परिवार पर पर कानूनी कारवाई होगी।श्रवण कुमार महतो ने यह भी कहा की बाहर से आये हुए व्यक्तियों को सारी सुविधाओं के साथ डाक्टरों की देखरेख में 14 दिनों तक स्कूल में बने आईसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था की गई है सावधान हो जायें और अपने घरों से बाहर न निकलें – क्योंकि जैसे-जैसे बिहार के बाहर से आने वालों की तादाद बढ़ेगी निश्चित हीं खतरा भी बढेगा । अपने आपको घरों में बंद कर सुरक्षित रहें।इस अवसर पर धर्मेन्द्र बैठा, सुनीता देवी, बालेश्वर राम, राजन कुमार,विकाश शर्माआदि मौजूद रहे।