कोरोना काल मे हुई सगाई…मोटरसाइकिल से हुई बिदाई
सीतामढ़ी(बिहार)मोटरसाइकिल से अकेले बारात लेकर पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, मोटरसाइकिल पर हुई विदाई।ना बाजा ना बाराती रचाई शादी,इंजीनियर रवि रंजन कुमार 26 अप्रैल 2020 को शादी होना तय हुआ था।
लड़का बहनोई के साथ बाइक पर सवार होकर शादी करने आया रवि रंजन कुमार सीतामढ़ी जिला के कुंवारी गांव निवासी पिता विमल कुमार सिंह जो कि औराई प्रखंड के बभनगामा गांव निवासी विनोद ठाकुर के लड़की विजयाकुमारी के साथ औराई में शादी रचाई गई
शादी में सिर्फ 5 लोग ही शामिल हुए लॉक डॉन की वजह से रवि रंजन कुमार की पिता मुंबई से नहीं आ सके सोशल डिस्टेंस इन को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से शादी रचाई गई शादी के बाद बाइक पर ही विदाई हुई !